गंभीर बीमारीयों का इलाज तंत्र

पाताल क्रिया साधना

इस साधना कि कई अनुभूतिया है,और साधना भी एक दिन कि है.

कई येसे रोग या बीमारिया है जिनका निवारण नहीं हो पाता ,और दवाईया भी काम नहीं करती ,ऐसे समय में यह प्रयोग अति आवश्यक है.यह प्रयोग आज तक अपनी कसौटी पर हमेशा से ही खरा उतरा है .
प्रयोग सामग्री :-
एक मट्टी कि कुल्हड़ (मटका) छोटासा,सरसों का तेल ,काले तिल,सिंदूर,काला कपडा .
प्रयोग विधि :-
शनिवार के दिन श्याम को ४ या ४:३० बजे स्नान करके साधना मे प्रयुक्त हो जाये,सामने Baglamukhi Yantra Mala बगलामुखी यंत्र हो ,गुरुपूजन संपन्न कीजिये और गुरुमंत्र कि कम से कम ५ माला अनिवार्य है।

गुरू मंत्र: ॐ ह्रीं गुरूवे नमः

गुरूजी के समक्ष अपनी रोग बाधा कि मुक्ति कि लिए प्रार्थना कीजिये। मट्टी कि कुल्हड़ मे सरसों कि तेल को भर दीजिये,उसी तेल मे ८ काले तिल डाल दीजिये.और काले कपडे से कुल्हड़ कि मुह को बंद कर दीजिये.अब ३६ अक्षर वाली बगलामुखी मंत्र कि १ माला जाप कीजिये.और कुल्हड़ के उप्पर थोडा सा सिंदूर डाल दीजिये। और माँ बगलामुखी से भी रोग बाधा मुक्ति कि प्रार्थना कीजिये.और एक माला बगलामुखी रोग बाधा मुक्ति मंत्र कीजिये। अगर इससे पहले बगलामुखी सिद्ध कर ली जाये तो इसका असर बहुत तीर्व गति से होता गति से होता है।
मंत्र :-

ओम ह्लीम् श्रीं ह्लीम् रोग बाधा नाशय नाशय फट

मंत्र जाप समाप्ति के बाद कुल्हड़ को जमींन गाड दीजिये,गड्डा प्रयोग से पहिले ही खोद के रख दीजिये.और ये प्रयोग किसी और के लिए कर रहे है तो उस बीमार व्यक्ति से कुल्हड़ को स्पर्श करवाते हुये कुल्हड़ को जमींन मे गाड दीजिये.और प्रार्थना भी बीमार व्यक्ति के लिए ही करनी है.चाहे व्यक्ति कोमा मे भी क्यों न हो ७ घंटे के अंदर ही उसे राहत मिलनी शुरू हो जाती है.कुछ परिस्थितियों मे एक शनिवार मे अनुभूतिया कम हो तो यह प्रयोग आगे भी किसी शनिवार कर सकते है।

Baglamukhi Hawan Service

No.NameDescriptions
1- Technical Medical Student Boost Energy Hawan बगलामुखी ,सरस्वती, हवन यज्ञ सर्विस
2- Hawan Therapy Cure All Disease सभी बीमारियों का इलाज हवन यज्ञ
3- भूत प्रेत दाडा व प्रत्येक बीमारी का इलाज हवन यज्ञ सर्विस
4- नवग्रह शान्ति हवन मंदिर में आनलाइन हवन यज्ञ सर्विस
5- Navgraha Shanti Puja Hawan Hawan online Service temple
6- Bollywood Actors Dancers boost energy Hawan Service

स्वास्थ्य मंत्र साधना

हाथों की शक्ति जगाने के लिए

मंत्र

“ॐ ॐ ॐ मम आरोग्य शक्ति जाग्रय जाग्रय”

ऐसा जपते हुए हथेलियों को आपस में रगड़ें और शरीर के जिस हिस्से में परेशानी हो, वहां हथेलियों को रखें l

क्लीं -पागलपन में।
Is useful in mental disorders.Monthly Periodic Problems of Women Cured with Vedic Mantra Power

‘थं’ मंत्र मासिक धर्म को सुनिश्चित करता है। इससे अनियमित तथा अधिक मासिक स्राव में राहत मिलती है। महिलाएँ इन तकलीफों से छुटकारा पाने के लिए हारमोन्स की जो गोलियाँ लेती हैं, वे होने वाली संतान में विकृति तथा गर्भाशय के अनेक विकार उत्पन्न करती हैं। उनके लिए भगवान का प्रसाद है यह ‘थं’ बीजमंत्र

Health Hawan Yagna स्वास्थ्य हवन यज्ञ ऑनलाइन

Health Haven Yagha Online

हवन सामग्री: आम की लकड़ी और आम का पल्‍लव। पीपल का तना और छाल, बेल, नीम, पलाश गूलर की छाल, चंदन की लकड़ी, अश्‍वगंधा ब्रह्मी, मुलैठी की जड़, कर्पूर, तिल, चावल, लौंग, गाय का घी, गुग्‍गल, लोबार, इलाइची, शक्‍कर, नवग्रह की लकड़ी, पंचमेवा, सूखा नारियल और गोला और जौ। ये सब जरूरी चीजें आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेंगी।

हवन यज्ञ जिन जिन लोगों को हवन करना है वो लोग नहा धोकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। इसके लिए सभी वस्तुओं को शहद और घी के साथ मिलाकर हवन सामग्री बना लें। फिर हवन कुंड को साफ स्थान पर स्थापित कर लें। अब आम की लकड़ी और कर्पूर से हवन कुंड में अग्नि को प्रज्जवलित कर लें। इसके बाद घी से ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डयै विच्चै नमः’ मंत्र से माता के नाम से आहुति दें फिर सभी देवी-देवताओं को 3 या 5 बार आहुति दें। इसके बाद संपूर्ण हवन सामग्री से 108 बार हवन करें। इस विधि से हवन करने के बाद माता की कपूर और घी के दीपक से आरती उतारें। माता रानी को खीर, हलवा, पूरे और चने का भोग लगाएं। इसके बाद घर में ही मौजूद कन्या को भोजन करवायें।